कैसे हम GoDaddy में डोमेन ट्रांसफर का अनुरोध कैसे कर सकते हैं? 2023


Namaskar dosto आज हम आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाले है डोमेन का नाम तो आपने सुना होगा जिसे हमे buy करना पड़ता है इसका यूज हम वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए करते है तो आज जानने वाले की की goDaddy Domain ko dusre goDaddy account me transfer kaise kare, गोडड्डी डोमेन को ट्रांसफर कैसे करे इन हिंदी इसकी पूरी जानकारी आपको हम बताने वाले है।GoDaddy में डोमेन transfer का अनुरोध कैसे कर सकते हैं? In hindi 2023


Domin transfer kaise kare


Godaddy क्या है इन हिंदी 


GoDaddy एक अमेरिकी डोमेन रजिस्टर और वेब होंटिंग प्रोवाइडर कंपनी है। इसका head office स्कॉट्सडेल, एरिजोना में है, और इसे 1997 में बॉब पार्सन्स द्वारा बनाया गया था।

 

World के रूप में 20 मिलियन से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करने के साथ, GoDaddy दुनिया की सबसे बड़ी क्षेत्र नाम रजिस्टर और वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है। व्यवसाय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जैसे डिस्पैच होस्टिंग, वेबसाइट सुरक्षा सुविधाएँ और वेबसाइट निर्माण उपकरण। 


Go Daddy Domain transfer to another go Daddy account in hindi 


  • अपना डोमेन को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको आपने दो डैडी एकाउट में लोगों करना होगा।
  • फिर आप my product पर जाए।



  • इसमें से जिस डोमेन को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. 

  

  •  अब डोमेन Settings के पेज पर एडिसनल Settings का एक ऑप्शन दिखेगा. 


  •  यहां आपको Transfer to another Godaddy अकाउंट के लिंक पर क्लिक करना होगा. 


  •  अब आपको यहां पर अपना Address, client ID और Address से रिलेटेड चीजें Enter करना होगा. 


  •  इसके बाद आपको जिस भी दुसरे Godaddy Account में अपने डोमेन को Transfer करना है, उसका ईमेल आईडी डालें, अगर आपको दुसरे Account का client ID नहीं पता है, तो आप इस ऑप्शन को छोड़ सकते हैं.


 

  •  अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट तुरंत दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर( Transfer Domain to GoDaddy) हो जाए, तो आप इसे आप Yes कर सकते हैं karne के बाद आपका डोमेन कुछ मिनटों में ही दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर( Transfer domain to GoDaddy) हो जाएगा.


 

  •  दुसरे Godaddy Account Holder के पास ईमेल पर वेरिफाई करने बाद ही Process Successful होगा. 


  •  आपके Email पर कन्फर्मेशन मेल आता है. Active Now पर क्लिक करने के बाद आप yes पर क्लिक करके करें.


  • आपका domain सफलतापूर्वक दूसरे Godaddy पर कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाएगा. 



अंतिम शब्द : godaddy Domin transfer kaise kaise 


यहां मैने आपको ये बताया की goDaddy Domain ko dusre goDaddy account me transfer kaise kare गो डैडी में Domin taransfer kaise kare के बारे में जानकारी दी, अगर आपको कोई समस्या आ रही डोमेन ट्रांसफर में तो हमे कॉमेंट में ज़रूर बताएं।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads Inside Post