What is Sitemap and how to generate for free in hindi

 What is Sitemap and how to generate for free



What is Sitemap and how to generate for free
Sitemap generator

Post update 17/09/2022 


Sitemaps एक प्रोटोकॉल होता है आपकी वेबसाइट के url को सर्च इंजन में खोज की अनुमति देता है sitemap html,XML file होती है जो visual sitemaps होता है किसी वेबसाइट के URL के index करती है।


Sitemap आपके ब्लॉग या वेबसाइट के सारे pages on your website की लिस्ट को कहा जाता है Sitemap को हम समझने के लिए sitemap को दो भागो में तोड़ते है।


Site+map इसका मतलब साइट > आपकी साइट ,map का मतलब नक्शे को कहते है जैसे आप घर बनवाते है तो आप उसका map बनवाते है की एक साइज ( लंबाई *चौड़ाई) का होता है एक कमरे दूसरे तीसरे कमरे से जुड़ा होता है पूरा आपको शो हो जाता है यही साइट मैप में भी होता है जिसे root folder कहते है।

उस नक्शे (map) की घर में क्या क्या और कहा है और कितना बड़ा है इसेसे आपके घर के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है।


ठीक इसी तरह साइटमैप भी काम करता है जो crawl your site में गूगल आसानी से समझे और आपकी साइट के URL को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स करने में आसानी होती है। अगर आप कोई और सर्च इंजन जैसे google Bing दोनो में इसे सबमिट करना होता है।



साइटमैप हम यूजर्स के लिए बनाते है जिससे वो हमारे ब्लॉग में क्या क्या है और कहा है इसे आसानी से देख सकते है । हमारी साइट में एक Sitemap file होती जो गूगल को साइट की इनफॉर्मेशन देती है। जब कोई यूजर गूगल में कुछ सर्च करता है।


 तो search results में वही पोस्ट दिखाई जाती जो गूगल में इंडेक्स होती और जिनका seo अच्छा किया होता है, लोग इसके लिए seo tools का यूज करते है साइटमैप से इंडेक्सिंग प्रोब्लम सॉल्व हो जाएगी। 


seo tools

2.साइटमैप के प्रकार



sitemap formats में साइटमैप दो प्रकार के होते है



2.A. HTML sitemap

2.B. XML sitemap



2.A HTML sitemap kya hai



एचटीएमएल full form (हाइपरटेक्ट मेकअप लैंग्वेज ) इसका हम यूज मुख्य रूप से विजीटर्स (यूजर्स) जो हमारी वेबसाइट पर आते है उसके लिए बनते है जिससे वो हमारी साइट को समझ सके ।HTML साइटमैप विजीटर्स को गाइड करता है




2.B. XML SITEMAP किसे कहते है?




XML full form Extensible markup language XML साइटमैप मुख्य रूप गूगल बोट्स और साइट ओनरशिप के लिए किया जाता है



एक्सएमएएल साइटमैप का यूज ब्लॉग या वेबसाइट ऑनर्स, सर्च इंजन में आपने ब्लॉग या वेबसाईट के सभी pages के बार में जानकारी ( सूचित) करते है।



जिससे की ये फायदा होता है की यूजर्स को बहुत आसानी होती है चीज़ों को ढूंढने में और XML sitemap हम गूगल बोट्स के लिए बनाते है जिसे गूगल बोट्स क्रॉल करने में आसानी होती है।



XML  sitemap Google bots को गाइड करता है। और इंडेक्सिंग स्पीड को तेज करता है।



3.Generating a sitemap / create a sitemap Free Sitemap generator tool



Blog में सबमिट साइटमैप generat करने के लिए आप फ्री में और paid भी जेनरेट कर सकते है ।जिससे आप उसे आपने ब्लॉग या वेबसाईट में सबमिट कर पाए।




4. Xml Sitemap Generator/generating a sitemap



Free sitemap tool






  • XML- sitemap



Google XML sitemap नीचे आपको साइट बताई गई ही create an XML site map yaha aap जाकर आसानी से बना सकते है



XML-sitemap इसमें आप फ्री में साइटमैप बना कर आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में लगा सकते है।


  • Labnol



Labnol.org एक फ्री साइट मैप जेनरेटर tool हैं। यह आसानी से बना सकते है।




  • My sitemap generator



Mysitemapgenrater में आप बहुत ही आसानी से साइटमैप बना सकते है इसमें आपके ये भी ऑप्शन है की आपको xml साइटमैप या html sitemap बनाना है आप कोई एक चुन सकते है





5. Top Paid sitemap generator




  • Screaming Frog



Screaming ये most popular sitemap XML साइटमैप जेनरेटर tool हैं जो को 500 + pages को फ्री में crawl करता है


 Screaming Frog paid version 149 usd per year से स्टार्ट होता है।



  • Inspyder


इंस्पाइफर एक वेब क्राउलिंग seo software है जो allow करता है सभी वेब pages और generate XML sitemaps जो गुगल से साथ अनुकूल है।



इसका पैड वर्जन एक ही बार पेमेंट 39 usd करना पड़ेगा आपको और ये आसानी से आपके PC में install करके डायरेक्ट इसका यूज कर सकते है।



6.How to find a sitemap of a website or blog?




हम किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के साइटमैप को आसानी से पा सकते है और हमे जिस के ब्लॉग या वेबसाइट का हमे साइटमैप चाहिए



उसके ऑनर से भी पूछने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको उस वेबसाइट या ब्लॉग के URL के आगे sitemap.xml टाइप कर देना है बस साइटमैप का न्यू इंटरफेस open हो जायेगा।



For example

www. example.com/sitemap.XML.




7.How to submit a sitemap to google?




Step 1


Sitemap को सबमिट करने के लिए आपको सबसे पहले गुगलसर्च इंजन में जाना होगा..

>>Google >>Google search console



Login Google search Console में लॉगिन करने के बाद आप अपनी साइट चुने की अगर आपके पास मल्टिपल साइट्स है तो अगर नही तो एक ही है तो ऑटोमेटिक वो साइट सेलेक्ट हो जायेगी



Stap 2



फिर आप को साइटमैप जेनरेटर करने  वेब साइट में जाना होगा xml sitemap में जाकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL paste करना है। साइट मैप जेनरेट हो जायेगा उससे कॉपी करे



Stap 3


>>>Go to Google search console 



सबमिट करने के बाद साइटमैप जेनरेट हो जायेगा उसे पूरा कॉपी नहीं करना है https से 500 तक कॉपी करके गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते है ।


8.निस्कर्ष




मैंने आपको what is sitemap how to generate free साइटमैप के बारे में कुछ अच्छी जानकारी दी आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads Inside Post