ये सेटिंग नही किया तो ब्लॉग रैंक नही करेगा : अभी करे

 Blogger settings for beginners ये सेटिंग जरुर करे



हेलो दोस्तो आज के आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ब्लॉगर में कौन कौन सी सेटिंग करनी चाहिए अगर हमने नया ब्लॉग बनाया है तो जिसे करना भी बहुत जरूरी है जिसके बिना आपका ब्लॉग गूगल सर्च में नही आ पाएगा। 

Blogger settings


सबसे पहले आप आपने ब्लॉग में login करे और सेटिंग में जाए


1.Tittle


आप आपने ब्लॉग का Tittle डाले जिसे हम आपने ब्लॉग का नाम भी कहते है जिसे डालने जरूरी होता है ये ब्लॉगर में सबसे अपर शो होता है

 2. Description


Blogger में डिस्क्रिप्शन का होना बहुत imp होता है क्योंकि लोग आपके ब्लॉग को डिस्क्रिप्शन के से जानेंगे की इस ब्लॉग में हमे क्या क्या मिल सकता है


और सबसे जायदा फायदा ये होता है की गूगल को भी ये पता चल जाता है की इस ब्लॉग में क्या जानकारी यूजर्स को मिलेगी और गूगल को भी आपके blog को read करने में आसानी होती है। Ranking में भी इसका अहम रोल होता है।


 3. Blog Language



ब्लॉग लेंग्वेज ये काफी फायदा होता है Google को आपके ब्लॉग के लेंग्वेज का पता होना जरूरी है क्योंकि इससे ये होगा की यूजर्स को जिस लैंग्वेज में उनकी जानकारी चाहिए उस लैंग्वेज में अगर आपको ब्लॉग तभी तो आपको ब्लॉग यूजर के सामने गूगल दिखायेगा अगर गूगल को पता ही नही होगा आपके ब्लॉग लेंग्वेज के बारे को कैसे रैंक करेगा।




4. Adult Content


आप आपने ब्लॉग पर बच्चो के लायक जानकारी या किसी अन्य सामग्री जैसे nude photos, videos etc कुछ भी यूज करते है या आप चहेते है की इसको देखने वाला अपनी Age Confirm करे 

ये आप ये सेटिंग on कर सकते हैं अगर आप ऐसा कोई चीज़े यूज नहीं करते तो आप ये सेटिंग छोड़ दे।



 5. Privacy settings



ये सेटिंग तभी करे जब आप चहेते है की कोई भी आपके ब्लॉग का देख न पाए बहुत करे लोग ब्लॉग को डिजिटल डायरी के लिए यूज करते है ताकि कोई न देख पाए।

तब आप Visible to Search Engines के ऑप्शन को on करते है तो कोई नही देख पाएगा

लेकिन अगर आप इसे यूजर्स के लिए बनाते है और इससे पैसा कमाना चहेते है तो आप इस सेटिंग को of ही रहें दे जिससे गूगल से अच्छा ट्रैफिक मिल सके।




6. HTTPS SETTINGS


( A) HTTPS Availability


इस आपको इसका Status Available ही रहेना चाहिए अगर आपने custom Domain लगाया है इसे on करना imp है नही तो redirect ही नही होताा.

 आपके ब्लॉग पर अगर आपने custom Domain नहीं भी लिया तब भी इसे on राहेना चाहिए।


(B) HTTPS Redirect



ये बहुत ही जायदा जरूरी है इसका ON रहना नही कोई भी आपके ब्लॉग पर पहुंच ही नही पाएंगे मतलब देख नही पाएगा तो टार्फिक पर असर पड़ेगा।


इसी लिए इसे हमेशा on रखे इसका मेन काम होता है किसी को आपके ब्लॉग तक पहुंचना जैसे की मेरा ब्लॉग का address ( URL ) www.example.com जब कोई इससे Google पर Search करेगे तो मेरा ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पेज पर शो होगा 

अगर कोई example.com ही सर्च करेगा तो वहा पर ये सेटिंग काम करती है जिसे HTTPS Redirect कहते है ये ऑटोमैटिक रिडिरेक्ट कर देता है।



7.Comment


इस ऑप्शन को आप आपने अनुसार कर सकते है की कमेंट कौन कर सकता है या फिर कमेंट करना of करना है आप आपने according कर सकते हैं।



8. Formatting



Formatting में आपको date format set करना पड़ता है सबसे jada जरूरी है time zone सेंट करना अगर आपने नही किया तो अभी करे।


9. Meta Description


Enable to search description ये वाला जरुर से जरुर On होना चाहिए क्योंकि Enable to search description के नीचे एक और ऑप्शन रहता है search description का इसमें में जो आपके जो कीवर्ड डाला है अगर उससे मैच कोई कीवर्ड कोई सर्च करता है तो आपका ब्लॉग रैंक करने के chance रहता है।



10.crawlers and indexing


(A) Enable custom robots.txt

 इसे On करे ये इसके बाद ही आगे का प्रोसेस कर पाएंगे।


(B) Custom robots.txt


  में आपको ब्लॉग का साइटमैप जेनरेट करके इसमें सबमिट करना पड़ता है इसके गूगल को indexing में बहुत help मिलती है।


अगर आपको नही पाता की ब्लॉग के लिए sitemap कैसे जेनरेट करते है तो इस इस पोस्ट को जरूर पढ़े





(C) Enable custom robots header tag को on करे अगर नही किया है तो 



(D) Home page tag


  Home page tag पर जब आप क्लिक करेंगे तो इतने सारे ऑप्शन शो होंगे जिसमे से आपको सिर्फ दो ही on करने है


 

All                            इसे on करे

noindex

nofollow

none

noarchive

nosnippet

noodp                         इसे on करे

notranslate

noimageindex

unavailable_after


और बाकी कुछ न करे only all और noodp को ही on करे ।

(E) Post and page tags

इसपर जब पर क्लिक करे और आपको only दो ऑप्शन को ही on करना है 

all                          On 

noindex

nofollow

none

noarchive

nosnippet

noodp                   On

notranslate

noimageindex

unavailable_after

बाकी सभी को ऑफ ही रहने दे ।


 निस्कर्स


दोस्तो में उम्मीद करता हूं की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आज हमने ब्लॉगर की सेटिंग्स के बारे में जानकारी ली आगर आपको इस पोस्ट से किसी और की help करना चाहते है तो whatsapp पर शेयर जरुर करे।








Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads Inside Post